दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सबूतों से छेड़छाड़ करने के मामले में सुनील अंसल और गोपाल अंसल सहित 2 अन्य दोषियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषियों पर 2.25 करोड़ रु. का जुर्माना भी लगाया है।
क्या है उपहार सिनेमा अग्निकांड
13 जून 1997 को दिल्ली के ग्रीन पार्क में स्थित उपहार टॉकीज में आग लग गई थी। इस घटना में 59 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। टॉकीज में उस दिन ‘बॉर्डर’ फिल्म लगी थी। फिल्म के दौरान ही सिनेमाघर के ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी, जो बाद में दूसरे हिस्सों में भी फैल गई। जांच में सामने आया था कि टॉकीज में सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे।