उधारी के 8 हजार रुपयों को लेकर दो पक्ष भिड़े : झरिया से हमला कर सिर किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के निवाडग़ंज में उधारी के 8 हजार रुपयों को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। जिसमें किराना दुकान संचालक पर हमला करते हुए चार युवकों ने डोसा बनाने वाली झरिया से सिर में वार कर, लहूलुहान कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सचिन केशरवानी 42 वर्ष निवासी नारियल वाली गली निवाडग़ंज ने बताया कि वह किराना दुकान चलाता है । उसने भैयू से अपने किराना दुकान की उधारी के 8 हजार रूपये मांगे तो भैयू उसे पैसा देने से मना करते हुये गाली गलौज करने लगा, उसने एवं उसके बड़े भाई विपिन केशरवानी ने गाली गलौज करने से मना किये तो भैयू ने डोसा बनाने वाली झरिया से उस पर एवं उसके बड़े भाई विपिन केशरवानी पर प्राणघातक हमला कर दिया। हिमांशु ने रॉड से हमला कर दोनों के सिर में तथा जित्तू ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट कर चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
उधारी को लेकर उपजा विवाद
वहीं शिवा केशरवानी 39 वर्ष निवासी घमण्डी चौक ने पुलिस को बताया कि घमण्डी चौक में कैलाश मसाला डोसा की दुकान चलाता है उसकी दुकान का किराना सचिन केशरवानी की दुकान से उधार आता है। सचिन को किराने की उधारी के 2500 रूपये देना बाकी था। रात को सचिन केशरवानी उसकी दुकान पर उधारी के पैसे लेने आया तो उसने रूपये देने से मना करते हुये बाद में देने के लिये कहा । इसी बात को लेकर सचिन एवं सचिन का भाई टिंकू केशरवानी दोनों उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो टिंकू ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं मनीष बर्मन, हिमांशु केशरवानी बीच बचाव करने लगे तो सचिन और टिंकू केशरवानी ने मनीष एवं हिमांशु के साथ मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए।