
जबलपुर, यशभारत। घर से गुस्सा होकर बनारस के थाना लोहता से दो सगी नागालिग बहनें ट्रेन में बैैठकर जबलपुर स्टेशन आ गयीं। जिसके बाद मुस्तैद जीआरपी ने दोनों को दस्तयाब कर लिया। दोनों की रिपोर्ट लोहता थाना में दर्ज थी। पकड़े जाने पर दोनों को पुलिस ने बताया कि वह अपने घर से गुस्सा होकर ट्रेन में बैठी थीं और अपने मुंबई निवासी भाई के पास जा रहीं थी। पुलिस ने दोनों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया था, जिसके बाद दोनों को राजकुमारी बाई बालनिकेतन में ठहराया गया। दोनों को लेने उत्तर प्रदेश पुलिस जबलपुर पहुंची है।
जीआरपी टीआई सुनील नेमा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 12168 लोकमान्य तिलक से बनारस के थाना लोहता से घर से बगैर बताए गायब हुई 16 एवं 17 साल की दो नाबालिग बालिका को पकड़कर चाइल्ड केयर के सुपुर्द किया। दोनों एस 7 में यात्रा कर रहीं थी। इस बारे मे बनारस के थाना लोहता पुलिस को अवगत करा दिया है। जानकारी लगते ही उत्तर प्रदेश के लोहता थाना के एसआई अरुण सिह पूरी टीम के साथ जबलपुर आ गए है।