उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा लापरवाह निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई करेंः रूसा परियोजना का काम समय-सीमा पर करें
जबलपुर, यशभारत। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य मद, विश्व बैंक और रूसा परियोजना में निर्माण एजेंसियों के लम्बित विभागीय निर्माण कार्य निर्धारित समय.सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराए जाएँ। अब समय-सीमा बढ़ाई नहीं जायेगी। उन्होंने निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेंसी पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंत्री डाॅ.् यादव मंत्रालय में विभागीय निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। मंत्री डाॅ.् यादव ने कहा कि विभागीय निर्माण कार्यों के प्रगति रिपोर्ट के साथ फोटो भी संलग्न कर प्रस्तुत करें। साथ ही मासिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यदि निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए हो तो कारण सहित रिपोर्ट दें। मंत्री डाॅ.् यादव ने कहा कि प्रदेश में निर्माणाधीन सभी गर्ल्स काॅलेज में प्राथमिकता से बाउंडरी बाल का कार्यों की सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों की सूची प्रस्तुत करें। जिसमें मंजूरी पूरी है लेकिन कार्य अपूर्ण है।अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री शैलन्द्र सिंहए पीडब्ल्यूडी अतंर्गत परियोजना क्रियांवयन इकाई, भोपाल विकास प्रधिकारण, मप्र गृह निर्माण एवं अधो.संरचना विकास मंडल के अधिकारी उपस्थित थे।