देश

इस बार टूटेगा कॉकस या पुराने ढर्रे पर चलेगा भाजपा जिला संगठन ?, जिला भाजपा की नई टीम को लेकर शुरू हुई सुगबुगाहट, एक माह में बनना है नई कार्यकारिणी, भोपाल तक लॉबिंग शुरू

कटनी, यशभारत। भारतीय जनता पार्टी में जिला कार्यकारिणी के गठन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। संगठन के मुखिया अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल प्रदेश स्तर पर अपनी टीम बनाएं, इसके पहले जिलों की कार्यकारिणी के गठन का काम निपटा लिया जायेगा। सूत्र बताते हैं कि एक माह के भीतर जिले में नई टीम का गठन होना है, लिहाजा पदों के दावेदार चौकन्ने हो गए हैं। जिला महामंत्री और उपाध्यक्ष जैसे खास पदों के लिए राजधानी भोपाल तक लॉबिंग शुरू कर दी गई है। जिले की टीम के बाद मोर्चा संगठनों में भी फेरबदल होगा। यह काम भी जल्द से जल्द पूरा होगा। सबसे ज्यादा नजर महिला मोर्चा और युवा मोर्चा अध्यक्ष पदों पर है।

सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल प्रदेश की टीम बनाने के पहले सभी जिलों का दौरा करने वाले हैं। उनका पूरा कार्यक्रम बन चुका है। जल्द ही वे कटनी आयेंगे और यहां के संगठन से जुड़ी तमाम स्थितियों से वाकिफ होंगे। कटनी जिले में कुछ नेता ऐसे हैं जो प्रदेश की टीम के लिए इच्छुक हैं। टीम हेमंत में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं यह तो भविष्य की गर्त में है, फिलहाल दोनों ही स्तरों पर लॉबिंग शुरू हो चुकी है। भाजपा के सांगठनिक ढांचे के मुताबिक जिला कार्यकारिणी में 20 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन होगा। इन पदों में जिला महामंत्री और जिला उपाध्यक्ष के पदों को लेकर नेताओं के बीच खींचतान है। नई कार्यकारिणी में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं को एडजस्ट करने की चुनौती होगी। विधायक अपनी पसंद के नामों को जिले की टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे, खासकर जिला महामंत्री और उपाध्यक्ष पदों पर अपने समर्थकों की ताजपोशी की कोशिश में लग चुके हैं। वैसे जिला संगठन में यह सिस्टम चला आ रहा है कि महामंत्री पदों पर विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और बड़वारा क्षेत्र के नेताओं को एडजस्ट कर संतुलन बिठाने की कोशिश की जाती है, लेकिन जिलाध्यक्ष संगठन को चलाने के लिए अपनी पसंद के महामंत्री की ही नियुक्ति चाहते हैं। रामरतन पायल के जमाने में चेतन हिंदुजा महामंत्री थे और सुनील उपाध्याय उपाध्यक्ष। दीपक टंडन ने अपने पहले कार्यकाल में इन पदों में फेरबदल कर दिया। सुनील को महामंत्री बनाकर चेतन को उपाध्यक्ष बना दिया गया।

पुरानी टीम में तीन बार हुए बदलाव

वर्तमान में जो जिला कार्यकारिणी काम कर रही है उसके कई पदाधिकारी लगभग 5 साल पुराने हैं। वीडी शर्मा जब प्रदेश अध्यक्ष बनकर पावर में आए तो उन्होंने रामरतन पायल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्हें हटाकर दीपक सोनी टंडन की जिला भाजपा की कमान दे दी। टंडन ने कामकाज तो संभाला लेकिन जिला कार्यकारिणी में बहुत समय तक फेरबदल नहीं किया। केवल महामंत्री और उपाध्यक्ष के पदों की अदला बदली की गई। कुछ समय बाद जिले की टीम में दो बार बदलाव हुए। कुछ लोगों को पदों से हटाकर कार्यकारिणी सदस्य तक सीमित करते हुए जिलाध्यक्ष ने अपने भरोसेमंद लोगों को संगठन में जगह दी। इन नए चेहरों में विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि के नेताओं को महत्व मिला, जबकि पदों के इंतजार में बैठे अनेक सीनियर नेता हाशिए पर चले गए। पिछले पांच साल में कटनी जिले के संगठन में हुई नियुक्तियों की बात करें तो उन्हीं लोगों को महत्व मिला जो सीधे वीडी शर्मा के समर्थक हैं। नए निजाम में अब लोगों को उम्मीदें है कि वीडी के पैनल के बाहर के नेताओं को भी अहमियत मिलेगी, हालांकि सांसद के रूप में अभी भी वीडी शर्मा के हस्तक्षेप से इनकार नहीं किया जा सकता।

कैसी होगी नई टीम

जिला भाजपा की नई टीम कैसी होगी, इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। वीडी के जमाने में जिलाध्यक्ष दीपक सोनी एक तरह से फ्रीहैंड रहते हुए अपनी पसंद के लोगों को एडजस्ट कर चुके थे, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष बदलने का असर कहीं न कहीं जिले की टीम पर भी पड़ेगा। हेमंत खंडेलवाल साफ कह चुके हैं कि नए और युवा चेहरों को सामने लाया जाएगा। प्रदेश की टीम के साथ जिलों की टीमों पर भी उनकी सीधी नजर है। अनेक भाजपा नेताओं ने बातचीत में कहा कि सालों से जो लोग जिला संगठन के पदों में कब्जा किए बैठे हैं उन्हें हटाकर नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाना चाहिए। जिले की टीम का सालों से बना कॉकस टूटेगा तो संगठन और भी अधिक गतिशील होगा। जिले की टीम में जातीय संतुलन के साथ महिलाओं को भी आरक्षण के हिसाब से प्रतिनिधित्व दिया जाना है, ऐसे में अनेक सक्रिय नेताओं और नेत्रियों ने प्रयास तेज कर दिए हैं। अब देखना होगा कि नए मुखिया हेमंत खंडेलवाल कटनी के जिला संगठन का स्वरूप बदल पाते हैं या पुराने ढर्रे पर संगठन को चलने देते हैं।Screenshot 20250713 183241 Drive2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button