अजमेर में बीमारी का इलाज करने के बहाने 3 परिवारों का 19 तोला सोना और 72 हजार रुपए लेकर ढोंगी तांत्रिक द्वारा फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले में दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। दरगाह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अंदरकोट निवासी मुनव्वर अली पुत्र मसूद अली ने दरगाह थाने में शिकायत देकर बताया कि रमजान के दौरान अप्रैल महीने में दरगाह शरीफ में उसकी मुलाकात दिल्ली हाल मदार गेट अजमेर निवासी असलम परवेज पुत्र अब्दुल गफूर से हुई। मुलाकात के बाद वह उसके घर पर आता जाता था और खुद के कब्जे में जीनो का होना भी बताया और बीमारी का इलाज करना बताता था। इस पर पीड़ित ने अपने मामा की पोती रूहानी का इलाज कराने के लिए असलम से संपर्क किया। जिसने इलाज के नाम पर पहले दो बार 16-16 हजार रुपए ले लिए। बाद में जब इलाज शुरू किया तो उसने एक बार फिर 20-20 हजार रुपए पीड़ित से लिए। करीब 72 हजार रुपए ढोंगी तांत्रिक ने पीड़ित युवक से लिए।
19 तोला सोना लेकर फरार
पीड़ित मुनव्वर ने बताया कि बाद में असलम ने उन्हें झांसे में लेकर पुराने सोने को पानी में डालकर नहाना बता दिया और सोना मंगाया। साथ ही जो लोग भी उस बच्ची के संपर्क में आए उनको भी पुराना सोना पानी में डालकर नहाने का इलाज बताया। जिस पर 3 परिवारों ने तकरीबन 19 तोला सोना उसे दिया और तीनों परिवारों को अलग-अलग पोटली बांधकर दे दी। इसके बाद 21 दिन नहाने को कहा, जब पीड़ित परिवार ने पोटली खोल कर देखे तो उसमे सारा सोना गायब मिला।