आशीष हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर एमपी गुप्ता के पुत्र की लाश शहडोल पाली के पास मिली
जबलपुर यश भारत। 2 दिन से गायब आशीष हॉस्पिटल के संचालक डॉ एमपी गुप्ता के पुत्र डॉक्टर शिव कांत गुप्ता का शव शहडोल के पाली ट्रैक के पास बरामद हुआ है पास में ही उनकी कार पुलिस ने जप्त की है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए प्रकरण को जांच में लिया है । इस संबंध में मृतक के परिवार को सूचना दी गई है।
मदन महल पुलिस के अनुसार आशीष हॉस्पिटल के संचालक एमपी गुप्ता नेपियर टाउन निवासी के पुत्र डॉक्टर शिव कांत गुप्ता 40 वर्ष 2 दिन पहले सुबह 5:30 बजे अपनी कार से घर से रवाना हो गए थे लेकिन इसके बाद उनका कहीं पता नहीं चला अपने रिश्तेदार परिचितों और शिवकांत गुप्ता के दोस्तों से उसके आने के बारे में जानकारी ली थी लेकिन कहीं भी शिवकांत का पता नहीं चला इसके बाद पुलिस ने मदन महल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शहडोल पुलिस से सुबह मदन महल पुलिस को जानकारी दी गई थी जबलपुर से गायब डॉक्टर पुत्र की लाश नौरा बाद के आगे पाली ट्रैक पर लहूलुहान हालत पर पड़ी हुई है साथ ही एक कार भी कुछ ही दूरी पर पाई गई है।
शहडोल पुलिस जानकारी लगने के बाद मदन महल पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की गई।
घर पर ही रख कर गायब हुए थे शिवकांत
मदन महल पुलिस के अनुसार शिव कांत गुप्ता जब घर से गायब हुए थे तो वह अपना मोबाइल घर पर ही रख कर चले गए थे रोजाना की तरह सुबह अपनी गाड़ी से वॉक के लिए निकले थे लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आए।
पहले अपहरण की आशंका थी पुलिस आत्महत्या की जांच में जुटी
शिव कांत गुप्ता के गायक हो जाने के बाद चिकित्सा क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं थी कहा जा रहा था कि शिव कांत गुप्ता का अपहरण किया गया है इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही थी लेकिन शनिवार की सुबह उनकी लाश रेलवे ट्रैक के पास मिलने से यह तय हो गया कि उन्होंने आत्महत्या की है । हालांकि पुलिस आत्महत्या एंगल से लेकर किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया इस पर जांच कर रही है।