जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
आरटीओ संतोष पाल के यहां e.o.w. का छापा: शताब्दीपुरम स्थित घर पर मारी गई रेड


जबलपुर यश भारत। आरटीओ संतोष पाल के शताब्दीपुरम स्थित घर पर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई। आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार की रात ईओडब्ल्यू की एक टीम ने घर पर दबिश देते हुए आरटीओ संतोष पाल की संपत्ति के दस्तावेज जप्त करते हुए जांच पड़ताल शुरू की देर रात तक आरटीओ के घर पर ईओडब्ल्यू की टीम मौजूद थे।