आयकर विभाग की करीब दर्जन भर कारोबारियों पर एक साथ बड़ी छापामार कार्यवाही : मल्होत्रा बिल्डकॉन, हुंडी दलाल रामु अग्रवाल, सन्तोष गुप्ता,सेनानी बंधु के विट्स कॉलेज एंव पान मसाला दुकान में जांच जारी

सतना यश भारतl सतना में इनकम टैक्स विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई जारी है एक साथ मल्होत्रा बिल्डकॉन, हुंडी दलाल रामु अग्रवाल, सन्तोष गुप्ता,सेनानी बंधु के विट्स कॉलेज एंव पान मसाला दुकान में कार्यवाही चल रही हैl

जानकारी अनुसार आयकर विभाग ने अभी तक इतने कारोबारियों पर एक साथ कभी कार्रवाई नहीं की लिहाजा विभाग की यह पहली कार्रवाई है l
टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़े रामा ग्रुप के ठिकानों ,बिरला रोड स्थित फर्म और सेमरिया चौक स्थित घर पर कार्रवाई जारी हैl जबलपुर-रायपुर के अलावा दिल्ली में भी कार्रवाई की खबर हैं lआयकर की कार्रवाई रामा ग्रुप के अलावा अलग अलग सेक्टर से जुड़े चार और कारोबारियों पर भी चल रही हैl सतना में मेहरोत्रा बिल्डकॉन के घर और कार्यालय, हुंडी दलाल रामु अग्रवाल के घर और होटल, सन्तोष गुप्ता की मिल, सुनील सेनानी बंधु के विट्स कॉलेज एंव पान मसाला दुकान, रामकुमार अग्रवाल के घर, टाल और प्लाई फैक्ट्री में एक साथ आयकर विभाग ने छापा मार कार्रवाई कीl बताया जा रहा है कि फिलहाल कार्रवाई में दस्तावेज प्राप्त हुए हैंl अब पूरी जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगाl