WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

आम बजटः किसी की झोली खाली किसी को मिला फायदा

आत्मनिर्भर भारत का बजट 3 केंद्र सरकार का बजट

WhatsApp Image 2022 02 01 at 20.53.18

जबलपुर, यशभारत। भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष सीए अखिलेश जैन ने कहा कि गांव , गरीब , किसान का बजट है । पूंजीगत खर्चे बढ़ाना , आयकर गणना में कोई चूक पर 2 वर्ष में सुधार का समय देना , 1486 कानूनों को रद्द करके व्यवसाय में सरलता , सहकारी समिति को कर की दर 15: करना , स्वयं की डिजिटल करेंसी तैयार करना और उसके नियंत्रण पर 30: कर लगाना , 63 हजार करोड़ से अधिक का विदेशी मुद्रा भंडार होना अर्थव्यवस्था के अच्छे संकेत हैं । राष्ट्रीय पेंशन योजना पर राज्यों का अंशदान भी 14: होने के कर्मचारियों को फायदा होगा । राज्यों को 1 लाख करोड़ का बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराना , नलजल योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , नदियों को जोड़ने हेतु , स्वास्थ्य , शिक्षा , हेतु 2.70 लाख करोड़ का प्रावधान सहित किसानों अधिक राशि के आबंटन से सभी को फायदा होगा ।

WhatsApp Image 2022 02 01 at 20.52.42

आम जनता के उम्मीदों पर धक्का लगा है

सीए धीरज घई ने बजट को लेकर कहा कि मध्यम वर्गीय के टैक्स स्लैब में रेट कम न होने के कारण आम जनता कि उम्मीदों को काफी धक्का लगा है। इसी प्रकार 80 सी कि सीमा न बढ़ाने के कारण भी आम आदमी निराश है। इनकम टैक्स को रिसीव करने कि सीमा जरूर बढ़ाई गई पर उसमें भी एडीशनल टैक्स लगाकर व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ दी गई । एलटीसीजी टैक्स का रेट कम करना सराहनीय कदम हैै। नए व्यापार को चालू करने व बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं दिखती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu