आफत की बारिश : करमचंद चौक पर भरभरा कर गिरा जर्जर मकान का छज्जा 7 लोगों को दबने से बचाया गया…देखे…वीडियो..

जबलपुर यश भारत। सोमवार की सुबह करमचंद चौक क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जर्जर मकान का छज्जा बरसात की वजह से धराशाई हो गया । मकान के नीचे रहने वाले करीब 7 लोगों को समय रहते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन के हमले ने सुरक्षित स्थान पर भेजा।
बताया जा रहा है कि मकान ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जर्जर था और सुभा 4:00 बजे ऊपर का छज्जा अचानक से भरभरा कर नीचे आ गया ।मकान में नीचे रह रहे परिवार के लोग घबरा गए। नगर निगम की अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने छज्जा गिरने के कारण दबे लोगों को बाहर निकाला।
सीढ़ी लगाकर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया
बताया जा रहा है कि नगर निगम जॉन अधिकारियों को इस बात की जानकारी लगी की करमचंद चौक स्थित जर्जर मकान मैं गिरे छज्जे के कारण लोग फंसे हुए हैं तो निगम अमले ने मौके पर पहुंचकर सीढ़ी के माध्यम से फंसे लोगों को बाहर निकाला घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
