जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

आफत की बारिश: कचनार सिटी के सप्त ऋषि नाले में दो बच्चों सहित फंसा परिवार प्रशासन की मुस्तैदी से बचाया गया

जबलपुर यश भारत। शनिवार देर रात से जारी बारिश अब लोगों के लिए आफत की बारिश बनती जा रही है इसी के तहत कचनार सिटी से लगे हुए सप्त ऋषि नगर के एक नाले में पति पत्नी और उनके दो बच्चे फस गए इसकी जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों की लगी तो उन्होंने मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर परिवार को बाहर निकाला बताया जा रहा है कि परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहा था और उसे जानकारी नहीं थी नाला ओवरफ्लो हो जाएगा और उसमे फंस जाएंगे।
ग्राम लमती में कचनार सिटी से लगे सप्त ऋषि नगर के पीछे ओमतीनाला के ओवर फ्लो मे एक परिवार के फंस जाने की जैसे ही खबर मिली। तत्काल ही मौके पर अपर कलेक्टर श्री नमः शिवाय अरजरिया, तहसीलदार श्री राजेश सिंह नायब तहसीलदार श्री संदीप जायसवाल पहुँचे। मौक़े पर एसडीआरएफ की बचाव दल पहुँच चुका था साथ मे होमगार्ड्स की टीम भी थी। स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी भी मौके पर पहुँचे जलभराव में फंसे परिवार को निकालने के लिये मोटरबोट का उपयोग किया गया।लेकिन पीड़ित परिवार दूसरे तरफ से सुरक्षित रूप से जलभराव क्षेत्र से बाहर निकल गया और कलेक्टर डॉ इलैयाराजा से मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button