देश

आधे शहर में अब भी नहीं बिछ पाई सीवर लाइन, 145 किलोमीटर में से 71 किलोमीटर एरिए में ही हुआ काम, कलेक्टर ने की विकास कार्यों की समीक्षा

🔳नगरीय विकास परियोजना के कार्यों में लायें तेजी - कलेक्टर श्री यादव 🔳अनधिकृत कॉलोनाइजर के विरूद्ध दर्ज कराएं एफआईआर 🔳नगरीय निकायों के विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा कर कलेक्टर श्री यादव ने दिए आवश्यक निर्देश

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने नगर निगम कटनी के अंतर्गत अमृत 1.0 योजना के तहत सीवरेज एंड सेप्टेज प्रोजेक्ट अंतर्गत अमृत 2.0 योजना अंतर्गत वाटर बॉडी रिजुविनेशन एवं वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित मुख्यमंत्री घोषणा सहित नगरीय निकायों के माध्यम से संचालित होनें वाली शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्याे की समीक्षा कर कार्याे में तेजी लाकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। गुरूवार को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न नगरीय निकायों की विकास योजनाओं संबंधी बैठक में आयुक्त नगर निगम नीलेश दुबे, जिला परियोजना अधिकारी डूडा, सीएमओ बरही, कैमोर एवं विजयराघवगढ़ सहित नगर निगम के प्रशासनिक एवं यांत्रिकीय अधिकारी और कार्यकारी एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बैठक में व्यावसायिक संस्थानों और प्रतिष्ठानों को फायर एनओसी प्राप्त करने नोटिस जारी करने और अनधिकृत कालोनियों के कॉलोनाइजर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री यादव ने मध्यप्रदेश नगरपालिका कॉलोनी विकास नियम के अंतर्गत चिन्हित कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं विकास शुल्क वसूली, शिविर आयोजन की कार्यवाही के साथ एक सक्षम अधिकारी की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दो टूक लहजे में कहा कि नगर निगम द्वारा स्वीकृत की गई ऐसी कॉलोनियां जिनका अभी तक कार्य पूर्णता प्रमाणपत्र जारी नहीं हुआ है अथवा नगर निगम को हस्तांतरित नहीं हुआ है, उन्हें भी अनाधिकृत व अपूर्ण की श्रेणी में मानते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर ने प्रति सप्ताह समय-सीमा बैठक में इसकी नियमित समीक्षा करने की दृष्टि से अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने की भी हिदायत दी।

कलेक्टर श्री यादव ने फायर प्लान अप्रूवल एवं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट की कार्यवाही पूर्ण कराने की हिदायत देते हुए मैरिज गार्डन,होटल, सिनेमा, घर लॉज, बैंक, मॉल , व्यावसायिक भवन, अस्पताल , शासकीय भवन आदि के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री यादव द्वारा अमृत 1.0 योजनान्तर्गत प्रगतिरत सीवरेज प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई। जिसमें नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि योजना के प्रावधानों के अनुसार वर्तमान तक 145.70 किमी पाइपलाइन में से 71.85 किमी पाइप लाइन विस्तार, 4619 मैनहोल में से 2095 मैनहोल का निर्माण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट -1 माधवनगर का 61.45 प्रतिशत कार्य और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट -2 कटाएघाट, दुगाड़ी नाला के पास का एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट -3 बुढलाथा मात्र 22 फीसदी कार्य पूर्ण हुआ है। कलेक्टर श्री यादव ने इन सभी प्रगतिरत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि इन कार्यों को सितंबर 2025 तक पूर्ण किया जा सके। कलेक्टर श्री यादव द्वारा माधवनगर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट-1 सम्बंधित कार्य वर्षा प्रारंभ होने से पूर्व पूर्ण करते हुए घरों को सीवर लाइन से जोड़ने एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन संधारण संविदाकार से प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही शेष कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा बैठक में बताया गया कि अमृत 2.0 मिशन अंतर्गत वाटर सप्लाई एवं सीवरेज प्रोजेक्ट की निविदाएं आमंत्रित की गई थी, जिसमें प्राप्त निविदाओं का तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने नगर निगम अन्तर्गत अमृत योजना के चल रहे सीवर लाईन, वाटर बॉडी रिज्युविनेशन अंतर्गत मोहनघाट एवं मसुरहाघाट एवं वाटर सप्लाई सहित नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कार्यकारी एजेन्सी को निर्देशित किया कि सीवर लाईन कार्य में मैन पावर और मशीनें बढ़ाकर निर्धारित समय-सीमा में काम पूर्ण करें।

वाटर बॉडी रिज्युविशेन

बैठक के दौरान अमृत 2.0 प्राजेक्ट के अंतर्गत मसुरहा घाट में वाटर बॉडी रिज्युविनेशन कार्य के अंतर्ग बैंक डेवलेपमेंट और स्टोन पिचिंग, गहरीकरण, ग्रीन एरिया विकास, पाथवे तथा सौदर्यीकरण का कार्य 1.08 करोड़ की लागत से कराये जानें तथा 58 फीसदी पूर्ण पूर्ण होनें की जानकारी दी गई। वहीं मोहन घाट के संबंध में 67 फीसदी कार्य पूर्ण होनें की जानकारी दी दी जाकर आगामी दो माह में उक्त कार्य पूर्ण कर लिये जानें के संबंध में बताया गया।

वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट

बैठक में अमृत 2.0 के तहत 50 करोड की लागत से वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट तथा सीवरेज प्रोजेक्ट -2 के तहत 35 करोड़ की लागत से 43.99 किलोमीटर सीवर नेटवर्क सहित अन्य कार्याे के संबंध में एस.एल.टी.सी से 16 नवंबर 2024 को डी.पी.आर स्वीकृत होकर निविदा आमंत्रित की जा चुकी है आगामी दो माह में निविदा की कार्यवाही पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करानें की जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा

प्रधानमंत्री आवास योजना ए.एच.पी घटक के तहत झिंझरी में प्रथम चरण में 117.46 करोड़ की लागत से 384 एलआईजी तथा 192 एमआईजी अपूर्ण भवनों को यथा स्थिति विक्रय करने हेतु निविदाएं आमंत्रित की जा चुकीं है जिसकी अंतिम तिथि 17 फरवरी है। बताया गया कि योजना के द्वितीय चरण के तहत 205.53 करोड़ की लागत से 1412 ईडब्ल्यूएस भवनों के निर्माण एवं उनके अधोसंरचना विकास का कार्य 95 फीसदी पूर्ण कर लिया गया है तथा बाहरी विद्युतीकरण कार्य हेतु निविदाएं प्राप्त हो चुकी है। जबकि 480 एलआईजी भवनों के संबंध में यथास्थिति विक्रय की कार्यवाही हेतु आरपीएफ तैयार किया जाकर शीघ्र ही सक्षम अधिकारी से स्वीकृति प्राप्त करते हुए निविदा की कार्यवाही करने के संबंध मंे बताया गया। बैठक के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के तहत स्वीकृत कुल 6109 आवासों में 5663 आवास पूर्ण तथा 446 आवास प्रगतिरत है। मार्च माह तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।

कलेक्टर श्री यादव द्वारा बैठक के दौरान शहर के भीतर के मछली मार्केट को बाहर किसी उचित स्थान में स्थानांतरित करने और कायाकल्प योजना 1.0 एवं 2.0 के तहत नगर में कराये जाने वाले विकास कार्यों, मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण कार्य, ट्रांसपोर्ट नगर योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित राजस्व वसूली एवं अन्य कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की जाकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

FB IMG 1739461232160 FB IMG 1739461238296 FB IMG 1739461221897

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button