आधी रात को ट्रांसफार्मर को गिरा कर क्वाइल और ऑयल चुरा ले गए चोर : आमाखोह ग्राम का मामला,किंदरई पुलिस जांच में जुटि

सिवनी यश भारत|जिले के किंदरई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम आमाखोह के खेत में लगे ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने गिरा कर उसके क्वाइल और ऑयल को चुरा ले गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार किसान के खेत में लगे ट्रांसफार्मर को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा खंबे से नीचे गिरा कर उसके अंदर लगी क्वाइल और ऑयल निकाल कर चुरा ले गए। किसान प्रयंक कुमार नाग पिता आर.एस. नाग ने बताया कि जब वह सुबह खेत पहुंचा तो ट्रांसफार्मर नीचे गिरा था और उसकी क्वाइल और ऑयल अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं।
इस बात की सूचना कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण केंद्र व किंदरई पुलिस को दे दी गई है। इस तरह की चोरी से बड़ी घटना घट सकती है। क्योकि यदि चोर करेन्ट की चपेट में आ जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ग्राम आमाखोह अंतर्गत खेत में लगे 25 के.वी. डीटीआर (ट्रांसफार्मर) के चोरी गई सामग्री की अनुमानित कीमत 60,000- 75000 है। किंदरई थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत का कहना है कि ट्रांसफार्मर से सामग्री चोरी होने की जानकारी मिली है। फिलहाल जांच की जा रही है।