जबलपुरमध्य प्रदेश
आधारताल में ऑटो पलटा : 7 यात्री घायल, हाथ फैक्चर

जबलपुर, यशभारत। आधारताल तिराहा के आगे हनुमान मंदिर के समीप एक सवारी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया । ऑटो में 7 लोग सवार थे। जो हादसे के दौरान रोड में बुरी तरह गिर गए। जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है उसके हाथ में फैक्चर हो गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। उल्लेखनीय है कि अधारताल महाराजपुर मार्ग पर सड़क निर्माण के चलते आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं । जिसमें अनेक राहगीर घायल हो रहे है। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।