जबलपुरमध्य प्रदेश

आत्मनिर्भर मजबूत भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा बजट :  हिमाद्री सिंह

विकासोन्मुखी बजट के लिये शहडोल सांसद ने दी बधाई 

अनूपपुर / 23 जुलाई 2024 / देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा 23 जुलाई 2024 को प्रस्तुत बजट में देश के प्रत्येक वर्ग के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने बजट 2024 – 25 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट देश की मजबूत अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

 

वित्त मंत्री द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट समग्र विकास और आने वाले 30-35 वर्ष की योजना से तैयार किया गया है। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने बतलाया कि सांसद श्रीमती सिंह ने कहा है कि बजट के माध्यम से देश के सभी वर्ग को प्रगति की राह पर ले जाने का प्रयास किया गया है। बजट में ग्रामीण और शहरी विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचनाओं, उद्योग, और स्टार्ट-अप सहित सभी क्षेत्रों को संतुलित तरीके से प्राथमिकता दी गई है। कृषकों, मध्यम वर्ग, युवाओं के हितो के मद्दे नजर कई प्रावधान किए गये हैं। यह बजट समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला है। लखपति दीदीयों के माध्यम से आत्मनिर्भर महिला सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक कल्याण और दिव्यांगजन के लिए विशेष योजनाएं शामिल की गई हैं ताकि देश के प्रत्येक नागरिक को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।

शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस समावेशी , दूरदर्शी और संतुलित बजट के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह बजट भारत को सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।प्रत्येक वर्ग हेतु स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिये स्वास्थ्य क्षेत्र में 12.7 प्रतिशत से अधिक वृद्धि कर 89 हज़ार 287 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि कर 1 लाख 25 हज़ार 638 करोड़ रुपये प्रावधानित हैं। कौशल विकास और रोज़गार के अवसर प्रदान करने के कई प्रावधान किये गये हैं । इससे

4 करोड़ 10 लाख से अधिक युवा लाभान्वित होगें‌। बजट में युवाओं को कौशल विकास और रोज़गार के अवसर प्रदान करने के प्रावधान किए गये है। इन प्रावधानों से 4 करोड़ 10 लाख से अधिक युवा लाभान्वित होंगे। किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। किसानों के लिए विगत माह न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की गयी थी, सिंचाई परियोजनाओं के विस्तार के लिए वित्तीय सहायता के साथ जैविक खेती और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के बजट में सशक्त प्रयास किये गये हैं। अगले 2 वर्ष में पूरे देश में एक करोड़ से अधिक किसानों को प्राकृतिक कृषि से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही किसानों को ब्रांडिंग में सहयोग प्रदान करने के भी प्रावधान किए गये हैं।आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए, सरकार ने सड़क, रेल, और हवाई मार्ग के विस्तार के लिए बड़े प्रावधान किए हैं।

देश के औद्योगिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। एमएसएमई सेक्टर को वित्तीय सहायता, स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहन, और मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती देने के लिए सकारात्मक कदम उठाए गए हैं। मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। यह एमएसएमई क्षेत्र को मज़बूती प्रदान करेगा और रोज़गार के सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सांसद श्रीमती सिंह ने शहडोल संसदीय क्षेत्र के लाखों निवासियों को इस समग्र विकासोन्मुखी बजट के लिये बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel