आटा पिसवाने को लेकर ससुराल पक्ष ने की जमकर मारपीट : जेठ ने कान से निकाल दिया खून
जबलपुर, यशभारत। थाना पाटन अंतर्गत नन्हवारा में शादी के 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी महज आटा पिसवाने की बात को लेकर विवाहिता से जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं जेठ और जेठानी ने सारी हदें पार करते हुए पीडि़ता के कान से खून निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय पीडि़ता निवासी ग्राम नन्हवारा ने बताया कि उसकी शादी 6 वर्ष पहले ग्राम नन्हवारा निवासी जित्तू उर्फ जितेन्द्र लोधी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी। उसका मायक ा बटियागढ़ दमोह में है। शादी के एक वर्ष बाद से उसके पति जितेन्द्र लोधी, सास पूना बाई, मझंले जेठ सुरेन्द्र सिंह, जेठानी आशा बाई उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। देर रात जब वह खाना बना रही थी तो आटा खत्म हो गया। उसने पति से कहा कि गेहू चक्की से पिसाकर ले आओ। इसी बात पर सास गाली गलौज करने लगी एवं पति मारपीट करने लगा। तभी मंझले जेठ सुरेन्द्र सिंह एवं जेठानी-जेठानी आकर गाली गलोज करते हुये मारपीट करने लगे । जेठ ने कान जख्मी कर दिया। सभी आरोपियों ने कहा कि अब इसेे घर से निकाल ।