आजादी के अमृत महोत्स में 75 घंटे में पूर्ण किया विकास नगर पार्क के प्लेसमेंकिंग का कार्य

जबलपुर। भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्व होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत दिनांक 27 सितंबर 2021 दिन सोमवार को से की गयी थी । इस अवसर में विकास नगर के रहवासी संघ, स्मार्ट सिटी, नगर निगम, जेसीटीएसएल, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग, एनजीओ, एन. सी. सी. के सदस्य उपस्थित रहे । जिन्होने लगातार 75 घंटे इस पार्क में कार्य करके विकास नगर पार्क के प्लेसमेंकिंग का कार्य पूर्ण किया । नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री संदीप जी आर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती निधि सिंह राजपूत के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों की एक श्रंखला तैयार की गई है जिसके अंतर्गत उनके मार्गदर्शन में कार्य के क्रियान्वन को शुरू किया गया । जनसभगिता से पूरे 75 घंटे तक चरण बद्ध तरीके से इस विकास नगर पार्क में प्लेस मेकिंग का कार्य किया गया । इस कार्यक्रम में 7 वर्ष के बच्चो से लेकर 75 वर्ष के बुजुर्ग तक के सभी वर्गों के लोगो ने भाग लिया ।
विकास नगर पार्क में कई तरह के कार्य किये गये जिसमें फांउटेन निर्माण , नवीन सिटिंग व्यवस्था, बच्चों के लिए झूले, सी-सो झूले, पौधारोपण, लाईट व्यवस्था,फिट बड्डा कटआउट, सफाई कार्य, पाथवे निर्माण, योगा प्लेटफार्म, पुराने टायरों से आकर्षण सिटिंग तैयार करने का कार्य पूर्ण किया । इसके अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी विभिन्न ग्रुप के सदस्यों के मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गयी जिसमें जानकी बैण्ड की प्रस्तुत सबसे उल्लेखनीय रही । कार्यक्रम में शहर के प्रमुख कालेज में से होम साइंस कालेज, महाराष्ट्र कॉलेज, स्मिता स्कूल, डीएनजैन कॉलेज, महाकौशल कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया जिन्हे कार्यक्रम के समापन पर भी प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये । कार्यक्रम के 75 घंटे पूरे होन पर विकास नगर पार्क के प्लेसमेंकिंग कार्य का समापन किया गया ।
समापन समारोह में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति श्री कपिल देव मिश्रा, मध्य पश्चिम क्षेत्र के विधायक श्री विनय सक्सेना, पूर्व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति ममता समर्ध तिवारी, आयुक्त नगर निगम श्री संदीप जी.आर., मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति निधि सिंह राजपूत एवं समस्त स्मार्ट सिटी की टीम उपस्थित रही । कार्यक्रम के समापन पर पार्क के प्लेसमेकिंग कार्य के उपरांत पार्क के रखरखाव हेतु क्षेत्रीय रहवासी संघ एवं स्मार्ट सिटी जबलपुर के बीच एक एम.ओ.यू. संपादित किया गया है । बालभवन के कलाकारों की प्रस्तुतियां, राजवर्धन पटेल संचित, लक्षित, शाम्भवी पंड्या, उन्नति तिवारी, कल्याणी नेमा, विशेष शर्मा, आकर्ष जैन, शाश्वत पंड्या, अक्षय अवस्थी, अद्विक गुप्ता (एकल बाँसुरी वादक) सभी कलाकारों ने डॉ. शिप्रा सुल्लेरे जी के निर्देशन में कल्चर स्ट्रीट भवरताल पार्क में मनमोहक प्रस्तुति दी। हास्य व्यंग कलाकार श्री संजय गायकवाड़ एवं गोपाल तिवारी द्वारा प्रस्तुति दी