आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित ‘‘सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन

*उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित ‘‘सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021’’ का पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मुख्य आतिथ्य में आज किया गया समापन*
आज 1 नवंबर 2021 को उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर में आयोजित आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021’’ का समापन पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) ने अपने उद्बोधन में अच्छी परवरिश के सिद्धांतों के महत्व पर जोर देते हुये भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सतर्क रहने के महत्व पर भी जोर दिया।
टी.एफ.आर.आई. के निदेशक डॉ. जी. राजेश्वर राव ने कहा कि टीएफआरआई में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस है। सतर्कता अधिकारी डॉ. फातिमा शिरीन ने इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के विषय और सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
निबंध प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा सम्मानित किया गया। आपने डॉ. जी. राजेश्वर राव और डॉ. ननिता बेरी के साथ टीएफआरआई संग्रहालय सह व्याख्या केंद्र का भ्रमण भी किया तथा टी.एफ.आर.आई फिल्म की सराहना की।
धन्यवाद ज्ञापन सतर्कता अधिकारी डॉ. फातिमा शिरीन के द्वारा दिया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री अजिन शेखर, वैज्ञानिक बी, टीएफआरआई, जबलपुर द्वारा किया गया।