*आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत* रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा वर्ल्ड साइकिल डे पर साइकिल रैली का किया गया आयोजन*
*साइकिल रैली को रानीदुर्गावती विश्व विद्यालय के वित्त नियंत्रक श्री रोहित सिंह कौशल और स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखाई*
*रैली का शुभारंभ रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय से प्रारंभ होकर तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए डुमना नेचर पार्क में हुआ सम्पन्न*
जबलपुर। वर्ल्ड साइकिल डे के उपलक्ष्य में रानीदुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर के द्वारा आजादी का अमृत महोत्वस के अंतर्गत एक साइकिल रैली का अयोजन विश्व विद्यालय के कुलपति श्री कपिल देव मिश्र के मार्गदर्शन में किया गया। साइकिल रैली को रानीदुर्गावती विश्व विद्यालय के वित्त नियंत्रक श्री रोहित सिंह कौशल एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर डुमना नेचर पार्क के लिए रवाना किया।
साइकिल रैली आयोजन में शहर के सभी सम्मानीय वर्गो के लोगो,डुमना एरोड्रम, विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगणों के अलावा शहर अन्य संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रानीदुर्गावती विश्व विद्यालय की छात्रा कु. श्वेता दुबे को ब्रांड एंवेसडर घोषित करते हुए साइकिल प्रदान की गयी। आयोजन के समापन स्थल डुमना नेचर पार्क में नुक्कड़ नाटक, के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से साइकिल चलाने एवं स्वस्थ रहने संबंधी संदेशों का प्रचार किया गया। इस अवसर पर रानीदुर्गावती विश्व विद्यालय के वित्त नियंत्रक श्री रोहित सिंह कौशल एवम पार्थ रैकवार,ने साइकिल चलाने के बहुत सारे फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसे लोगों ने काफी उपयोगी एवं लाभ की जानकारी बताया। इस मौके पर इस रैली मे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के तनुश्री सिंह, रश्मि सिंह, दीपक असरानी, एवं साइकिल रैली में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस – प्रोफ. अशोक कुमार मराठे, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस मुक्त इकाई – डॉ देवांशु गौतम, शास. आदर्श विज्ञान महाविद्यालय से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना साँचा, रादुविवि के विधि विभाग से डॉ देवी लता, शारीरिक शिक्षण विभाग से फेकल्टी – कन्हैया कुमार राठौर, सुदर्सन सिंह ठाकुर, हेमंत शर्मा, डॉ. प्रश्नजीत चाटर्जी, प्रवीण पांडे, पार्थ रैकवार एवं एन एस एस स्वयंसेवकों में अंकित लखेरा, राखी लखेरा, मोहम्मद हसनैन बेग, पार्वती अहिरवार, मीनाक्षी गौतम, मौसमी गौतम, वैष्णवी बैरागी, दीपिका लोधी, कामिनी जायसवाल, प्रियंका यादव, खुशबू सर्वे, संध्या बर्मन, शिवानी रजक, विजय सिंह बैस,देवांशु गौतम आदि ने उपस्थित होकर सहभागिता की।