आगामी पर्वो को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च : पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ शहर के अहम चौक चौराहे का किया निरीक्षण
सिवनी यश भारत-आगामी ईद पर्व एवं गणेश विसर्जन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने रात्रि के समय फ्लैग मार्च निकाला। जब कोई भी पर्व आता है तो कुछ असामाजिक तत्व सक्रीय हो जाते हैं। और शहर की फिजा बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। जिस पर अंकुश लगाने पुलिस सक्रीय नजर आ रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताता की फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का विश्वास करना। साथ ही अपराधी एवं गुंडा तत्वों पर भय व्याप्त करना है। इस फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा, रक्षित निरीक्षक, यातायात प्रभारी, थाना प्रभारी डुंडा सिवनी और थाना कोतवाली का स्टाफ उपस्थित रहा।
फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, छोटी मस्जिद, नीलाजंना चौक, शुक्रवारी, घसियारी मोहल्ला पानी टंकी से एलआईबी, ढिमरीमोहल्ला, धर्मशाला, ईदगाह मस्जिद के बाजू से हडडी गोदाम, मदिना मस्जिद, झिरिया मोहल्ला बसस्टेण्ड से वापस थाना कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने लोगो से अपील भी की के यदि आपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही हो तो उसकी जानकारी पुलिस को दें।