आईटीआई में एडमीशन नहीं हुआ तो युवक को चाकुओं से गोदा : 3 आरोपियों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम
पीडि़त अस्पताल में भर्ती, एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के चौपाटी में आईटीआई में एडमीशन ना होने पर आक्रोशित तीन बदमाशों ने युवक को पहले तो बहाने से फोन कर बुलाया और फिर जमकर मारपीट करते हुए चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है, पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सत्यम कुमार सिंह 21 वर्ष निवासी जवाहर नगर ने बताया कि उसे संकल्प त्रिपाठी ने चौपाटी बुलाया। चौपाटी में संकल्प त्रिपाठी, गौरव गुप्ता, वैभव गुप्ता, मिले और गाली गलोज करने लगे। तभी गौरव ने कहा कि आईटीआई में एडमीशन नहीं होने दिया , उसने गालियां देने से मना किया तो गौरव गुप्ता ने चाकू से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया। तभी वैभव गुप्ता एवं संकल्प ने भी मारपीट की और तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।