आईएएस अधिकारी की फिर बढी मुसीबतें… पढ़े पूरा मामला

मंडला lप्रशिक्षु आईएएस अधिकारी की मुश्किलें घुघरी में खतम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। लगभग एक पखवाड़े पहले पटवारी संघ से टकराहट हुई थी जिसमें प्रदेश शासन को हस्तक्षेप करना पड़ था, जिसमें पीड़ित पटवारियों को न्याय मिला था। आज फिर एक नया बखेड़ा सामने आया है जिसमें अंततः उन्हें आम जनता से खुले आम माफी मांगते बताया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घुघरी अंतर्गत ग्राम खमतरा में प्रतिष्ठित नागरिक राजा पट्टा के ड्राइवर के साथ मारपीट की थी जिसमें पट्टा की माताराम भी धक्का मुक्की की शिकार हुई। राजा पट्टा क्षेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा के भाई हैं। छन छन के जो खबरें आ रही हैं। उसके अनुसार पट्टा का ड्राइवर जेसीबी से गौशाला के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहा था।जिसे पकड़ने एसडीएम साहब घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने जेसीबी को जब्त करने का प्रयास किया तब ड्राइवर वहां से भाग खड़ा हुआ और राजा पट्टा के मकान जा पहुंचा। पीछे पीछे एसडीएम भी आ पहुंचे।वे भी घर के अंदर घुस गये और ड्रायवर के साथ मारपीट करने लगे।इसी दरिम्यान विधायक पट्टा की माताजी घटनाक्रम में धक्का-मुक्की की शिकार हो गयी।
जिससे आसपास की महिलाएं आक्रोशित हुईं।गांव के लोग भी वहां पहुंच गये। ड्राइवर के साथ हुई मारपीट से सभी गुस्से में आ गये। लगभग दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। सूचना पाकर घुघरी टीआई पूजा बघेल भी दल-बल के साथ मौका पर जा पहुंची। बमुश्किल लोगों को शांत किया गया। अंततः एसडीएम खान ने सभी के समक्ष यह कहा कि हमारे और आपके बीच में कार्रवाई को लेकर गलतफहमी हो गई थी। उसे अन्यथा न लिया जाए और मैं माफी मांगता हूं।