अहाते में युवक का विवाद : धक्का देकर गिराया, प्रकरण दर्ज
जबलपुर। गढ़ा थानांतर्गत त्रिपुरी चौक के समीप स्थित एक अहाते की सीढिय़ों से विवाद के दौरान एक युवक को धक्का मारकर नीचे गिराया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने अहाता परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर अभिरक्षा में लिया है।
गढ़ा थाना टीआई राकेश तिवारी के अनुसार सूपाताल गढ़ा निवासी मोहसिन अंसारी 21 जनवरी को रात 11.15 बजे शराब पीने त्रिपुरी चौक के समीप एक अहाता में गया था। मोहसिन के साथ पिंटू उर्फ महफूज व एक अन्य व्यक्ति शराब पीने के लिए अहाता की छत में बने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद तीनों के बीच विवाद होने लगा। तभी मोहसिन ने अपने साथ आये अन्य व्यक्ति को शराब की बोतल मार दी। इसके बाद पिंटू उर्फ महफूज ने गुस्से में आकर मोहसिन को सीढिय़ों से धक्का दे दिया। मोहसिन के सिर में गंभीर चोटें आई थी। सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों ने मोहसिन को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसका स्वास्थ्य अब स्थिर है। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मोहसिन को धक्का देने वाले की पहचान काजी मोहल्ला गढ़ा निवासी पिंटू उर्फ महफूज के रूप में कर उसे अभिरक्षा में लिया है।