जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

असमानता : नौकरी वाला लड़का बेरोजगार लडकी से शादी कर लेता है फिर लडकी क्यों नहीं करती…..

मंडला l नौकरी वाला लड़का बेरोजगार लडकी से शादी कर लेता है तो फिर नौकरी वाली लडकी नौकरी वाले को ही क्यों तलासती है यह पद्धती समाज में असामनता ला रही है जबकि एक रोजगार युक्त लड़के या लडकी को विचारों व भावों के मिलान से बेरोजगार से शादी कर लेना चाहिए उक्त उदगार विगत दिवस पदमी चौराहा के तपसी आश्रम में लोधी प्रतिभा सम्मान एवं युवक – युवती परिचय सम्मेलन के समारोह में जबलपुर जोन के जी.एस.टी.कमिश्नर लोकेश लिल्हारे द्वारा व्यक्त कियी जा रहे थे I इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोधी क्षत्रीय समाज के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हम अपनी समाज की गणना करेंगे ताकि पता चल सके कि समाज का कौन व्यक्ति किस पद पर व किस कार्य में लगा हुआ हैI

उक्त भव्य समाज का आयोजन जिला लोधी क्षत्रीय समाज एवं अखिल भारतीय लोधी –लोधा लोध कर्मचारी अधिकारी संघ आलोक मंडला द्वारा किया गया था कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती रानी अवंती बाई एवं पूज्य संत देवेश दास तपसी के चित्र पर माल्यार्पण एवं ज्योत प्रज्वलित कर किया गया सरस्वती वंदना एवं देश भक्ति व धार्मिक गीतों की प्रस्तुति मधु एवं अनुराग ठाकुर द्वारा की गई इस अवसर पर वर्ष 2024 में कक्षा दसवीं व बारहवी में 70 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के छात्र –छात्राओं को बारी बारी से स्मृति चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया इसी क्रम में महाराजपुर संगम घाट पर समाज की धर्मशाला निर्माण समिति समेत अन्य उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गयाl

 

स्वागत भाषण आलोक के जिला अध्यक्ष बाल सिंह ठाकुर एवं लोधी क्षत्रीय समाज के अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर द्वारा किया गया डॉ. विजय बरैया भोपाल संजय पटेल जबलपुर एस.के.गिरिया रूद्र प्रताप सिंह पटेल हरनाम सिंह उमेश सिंगरौरे आदि के द्वारा मौजूद छात्र – छात्राओं को आगामी परीक्षाओं में उतीर्ण होने के टिप्सबताये गए वहीं प्रतिभावान छात्रा प्रथा ठाकुर द्वारा भी अपनी तैयारी के समबन्ध में विचार व्यक्त किये गए इस दौरान आपराजिता कार्यक्रम के तहत मंच से पी.एम्.श्री केंद्रीय विद्यालय की छात्रा पूर्वी ठाकुर द्वारा आतम रक्षा को लेकर कराटे का प्रदर्शन किया गया , राजेंद्र ठाकुर द्वारा विभिन्न पक्षियों की आवाज सुनाकर लोगों को मन्त्र मुग्ध किया गया कार्यक्रम का संचालन कन्हैया ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन के.के.ठाकुर द्वारा किया गया उक्त भव्य समारोह में मंडला जिले के साथ साथ सिवनी , बालाघाट , नरसिंहपुर ,डिंडोरी, जबलपुर , आदि स्थानों से लोग भारी संख्या में सम्मिलित हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय ठाकुर सिवेश ठाकुर हुलकरबंधू ठाकुर , सुनील जंघेला विजय जंघेला शंकर अषाढू ठाकुर सत्येन्द्र सिंगरौरे, नितांत ठाकुर कुंजन जंघेला आदि का सराहनीय सहयोग रहा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button