अमूल दूध से भरा ट्रक पलटा : हाइवा चालक ने मारा कट, फट गया टायर
माढ़ोताल के खजिरि खिरिया बायपास में हादसा, मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। थाना माढ़ोताल के खजिरि खिरिया बायपास के पास दरमियानी रात अमूल दूध से भरा ट्रक पलट गया। हादसे के दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा चालक ने कट मार दिया जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रक का चक्का फट गया। जिसमें भरे हुए अमूल दूध के पैकैट पूरे रास्ते में बिखर गए। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बमुश्किल ट्रक को क्रेन की मदद से उठवाकर मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।
थाना माढ़ोताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चार चक्का छोटा ट्रक जबलपुर से अमूल दूध के पैकेट लोड कर, कटनी की ओर जा रहा था। जो बायपास के पास पलट गया। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि एक तेज रफ्तार हाइवा चालक ने कट मार दिया। जिसके चलते जब तक वह ट्रक सम्हालता, वह पलट गया। गनीमत यह रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।