अमित शाह 18 सितंबर को आएंगे संस्कारधानी : गृहमंत्री के कार्यक्रमों का जिम्मा सम्हालेंगे रोहित सिंह कौशल
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दी जिम्मेदारी

जबलपुर, यशभारत। गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को संस्कारधानी आएंगे। नगर प्रवास के दौरान वे यहां गैरीसन मैदान में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त संदीप जीआर ने रोहित सिंह कौशल को सैन्य प्रशासन, आदिवासी विकास विभाग एवं संस्कृति विभाग से समन्वय स्थापित करने का दायित्व सौंपा हैं। संयुक्त संचालक वित्त रोहित सिंह कौशल की विशेष योग्यता एवं परिणाम मूलक कार्यों को देखते हुए कलेक्टर ने लिखित आदेश जारी कर यह जिम्मेदारी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य बड़ी शख्सियतों के कार्यक्रमों के सफ ल क्रियान्वयन के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक रोहित सिंह कौशल को गृह मंत्री के कार्यक्रमों को सफ ल बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।
ननि में अपर आयुक्त वित्त रह चुके हैं रोहित
वर्तमान में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक के रूप में सेवाएं दे रहे रोहित सिंह कौशल, नगर निगम में अपर आयुक्त वित्त का दायित्व सम्हाल चुके हैं। भारत सरकार एवं राज्य शासन की अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफ ल क्रियान्वयन के लिए कई बड़े मंचों पर भी सम्मानित हो चुके हैं ।