अब जेल में होगा प्रिंटिंग संबंधी आवश्यक सामग्री का निर्माण : प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया केन्द्रीय जेल में नवनिर्मित प्रिंटिंग प्रेस यूनिट का लोकार्पण
नरसिंहपुरl प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरसिंहपुर कमल जोशी के मुख्य आतिथ्य, कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका की विशेष मौजूदगी में केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में 22 लाख 62 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित प्रिटिंग प्रेस यूनिट का लोकार्पण हुआ। उल्लेखनीय है कि यह प्रिटिंग प्रेस यूनिट एनटीपीसी गाडरवारा के सीएसआर फंड से निर्मित की गई है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में परिरूद्ध बंदियों को कार्य एवं पुर्नवास की दृष्टि से नवीन प्रिंटिंग प्रेस निर्माण की परिकल्पना तत्कालीन जेल अधीक्षक सुश्री शेफाली तिवारी के द्वारा की गई थी। इस पहल के लिये प्रयास प्रारंभ से किये गये। फलस्वरूप नवीन प्रिटिंग प्रेस यूनिट चरितार्थ रूप में जेल में स्थापित हो गयी है। उक्त प्रिंटिंग प्रेस से लगभग 25- 30 बंदियों को जेल में कार्य करने व प्रिंटिंग कार्य सीखने का अवसर मिलेगा। केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर एवं नरसिंहपुर के सर्किल में अधीनस्थ आने वाली समस्त जिला जेल एवं सब जेलों के लिए प्रिंटिंग संबंधी आवश्यक सामग्री का निर्माण जेल में ही किया जायेगा। साथ ही जिला नरसिंहपुर के अन्तर्गत आने वाले समस्त शासकीय कार्यालयों के लिए आवश्यकता अनुसार प्रिंटिंग प्रेस सामग्री निर्माण कर उपलब्ध कराई जा सकेगी।
इस अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर श्री वैभव सक्सेना, जेल अधीक्षक श्री अजमेर सिंह ठाकुर, उप जेल अधीक्षक श्री महेश प्रसाद टिकारिया, सहायक जेल अधीक्षक श्री संतोष हरियाल, श्री आशीष कुमार खरे, श्री एडवर्ड स्वामी तथा अन्य जेल के कर्मचारीगण मौजूद थे।