देश

महिला को ट्रक ने कुचला : स्कूटी और ट्रक में हुई भिड़ंत

सागर; यश भारतl सागर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई उसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति हैl

    सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र के सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और स्कूटी में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार रीना शुक्ला उम्र 36 साल निवासी सिविल लाइन सोमवार दोपहर स्कूटी पर सवार होकर सानौधा की ओर जा रही थी।

तभी साबुन फैक्ट्री के पास गढ़ाकोटा की ओर से आ रहे ट्रक से स्कूटी की भिड़ंत हो गई। ट्रक की टक्कर में स्कूटी सवार रीना शुक्ला उछलकर सड़क पर जा गिरी। इसी दौरान ट्रक का पहिया उनके सिर पर से निकल गया। जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक हो गई। घटना देख आसपास और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बहेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बहेरिया थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह रौठार ने बताया कि दुर्घटना में महिला की मौत हुई है। मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button