अब्दुल रज्जाक के भतीजे दामाद का मामला : खाली हाथ लौट रही केरल पुलिस, बैंक का पासवर्ड चुराकर दंपत्ति ने खाते में ट्रांसफर किए थे 1.80 करोड़ रुपए, तुर्की में काट रहे फरारी
मामले की बारीकी से पड़ताल जारी
जबलपुर, यशभारत। केरल पुलिस जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक की भतीजी और दामाद का आतंकी कनेक्शन की पड़ताल करने जबलपुर पहुंची। केरल स्थित को-ऑपरेटिव बैंक की आईडी व पासवर्ड चुराकर आरोपी ने खुद और पत्नी के खाते में 1.80 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस जालसाज दंपती की तलाश में केरल पुलिस जबलपुर पहुंची है। पर पता चला है कि ये दंपती तुर्की में हैं।
ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि केरल की क्राइम ब्रांच की टीम इस दंपती की तलाश में जबलपुर पहुंची। दंपती तो नहीं मिले, लेकिन जबलपुर पुलिस के साथ मिलकर इस दंपती की कुंडली खंगालने में केरल पुलिस जुटी है। केरल पुलिस की ओर से एसपी को इस हाईप्रोफ ाइल मामले की सूचना देने के साथ मदद मांगी गई है। जबलपुर पुलिस ने बताया कि हर संभव मदद की जा रही है।
केरल पुलिस ने ये बताई घटना
केरल क्राइम ब्रांच की टीम ने जबलपुर पुलिस को बताया कि नया मोहल्ला रिपटा निवासी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के भाई महमूद की बेटी अजरा निकहत का निकाह साकिब से हुआ है। नया मोहल्ला निवासी साकिब पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर है। वर्ष 2019 में मलप्पुरम जिले में सर्विस को-आपरेटिव बैंक से एक करोड़ 80 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई थी। ये पूरी वारदात बैंक का पासवर्ड चोरी कर अंजाम दिया गया था। केरल की क्राइम ब्रांच को मामले की जांच मिली है।
बैंक खातों से शातिर दंपती तक पहुंची पुलिस
केरल क्राइम ब्रांच को जांच में पता चला कि ऑनलाइन ठगी की पूरी रकम साकिब और अजरा निकहत के बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है। केरल के मलप्पुरम जिले की किरुमगाडी पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। केरल पुलिस को आशंका है कि साइबर ठगी की इस रकम का दुरुपयोग आतंकी फं डिंग के लिए किया जा रहा था। इसकी पुष्टि करने के लिए टीम यहां पहुंची है। जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि साकिब साइबर ठगी का अंतरराष्ट्रीय गिरोह चला रहा है।
तुर्की में हैं जालसाज
केरल पुलिस के जबलपुर पहुंचने के बाद पता चला कि साकिब और उसकी पत्नी अजरा तुर्की में है। साकिब पर अब्दुल रज्जाक आंख मूंद कर भरोसा करता है। उसके तमाम कारोबार वहीं संभालता है। दुबई, तुर्की, सीरिया आदि देशों में रज्जाक के कारोबार उसी ने संभाल रखे हैं। तुर्की में उसकी कॉपर की खदान है। सीरिया में चावल की सप्लाई करता है। मैसूर में चंदन की लकड़ी और रीयल इस्टेट का बिजनेस है। जबलपुर में मार्बल सहित कई तरह की खदान व रेत सहित कोयले का ठेका है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।