अधारताल में हजारों के जेवर और 10 हजार नगदी चोरी : पिता और बेटा गए हुए थे काम पर, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के संजय नगर में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों के जेवर और 10 हजार नगदी पार कर, रफूचक्कर हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई, परिजन अपने काम में गए हुए थे। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार मो. शरीफ उम्र 55 वर्ष निवासी संजय नगर ने पुलिस को बताया कि रद्दी चौकी में मुस्कान फ र्नीचर में सेल्समेन का काम करता है। उसका बेटा मो. सफ ीक घर में ताला बंद करके अपने-अपने काम पर चले गये थे। मंगलवार की देर रात दोनों घर आये तो देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का भी ताला टूटा था । सामान बिखरा पड़ा था, आलमारी को चैक करने पर सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र एवं 2 जोड़ी पायल व नगदी 10 हजार रूपये गायब थे । कोई चोर रात में घर में घुसकर चोरी कर, जेवरात और नगदी उड़ा ले गया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।