जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में सूने घर का तोड़ा ताला, कुछ नहीं मिला तो ले उड़े बाइक

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में चोरों के हौंसले बुलंद है। जिसके चलते थाना अधारताल के महाराजपुर में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने खाना-तलाशी ली, लेकिन जब कुछ हाथ नहीं आया तो घर में रखी बाइक ही ले उड़े। जिस समय यह घटना हुई परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था और आज सुबह जब घर पहुंचे तो बाइक गायब थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, मामला जंाच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जय कुमार पिता सुखचैन पटैल महाराजपुर निवासी है। दरमियानी रात शादी समारोह में गए हुए थे। तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर का पूरा सामान बिखेरा, लेकिन जब उन्हें नगदी और जेवरात नहीं मिले तो घर में रखी हुई एक्टिवा बाईक क्रमांक एमपी 20 एसएन एक्टिवा 1334 ले उड़े। पुलिस आरोपियों को दबोचने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।