अधारताल में सड़क हादसे : श्रमिकों को बाइक सवार ने मारी सीधी टक्कर, बस का इंजिजार कर रही महिला को रौंदा
पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार अज्ञात वाहन चालकों को तलाश करने में जुटी
जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत दो सड़क हादसे में दो युवक सहित एक महिला आज बुरी तरह घायल हो गयी। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में युवकों को जहां गंभीर चोटें है तो वहीं महिला को सिर में चोट है। पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में अज्ञात मोटरसायकिल सवार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर, मामला जांच में लिया है।
अधारताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कमलेश धुर्वे और जगदीश आर्मो अधारताल तालाब के पास पैदल घर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक क्रमांक एमपी 20 एनए 3932 में सवार चालक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह रोड के उसपार, दूर जा गिरे। जिन्हें गंभीर चोटें आईं है। हादसे के दौरान मची चीख-पुकार के बाद राहगीरों ने दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार अज्ञात वाहन चालक को तलाश रही है।
मंदिर के पास खड़ी थी महिला, मारी टक्कर
तो वहीं दूसरी ओर अधारताल के महाराजपुर दुर्गा मंदिर के पास बस के इंतिजार में खड़ी महिला रीना दाहिया उम्र 29 वर्ष पति दयाशंकर दाहिया निवासी तिवरी मौसी के यहां से आ रही थी, तभी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनए 6810 में सवार अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी। वहां से निकल रहे राहगीरों ने सड़क पर बेसुध पड़ी महिला को अस्ताल पहुंचाया और मौके पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस अब अज्ञात बाइक सवार को तलाश करने में जुटी है।