अधारताल में लाखों का गड़बड़झाला : प्लॉट की कीमत लेने के बाद भी डीलर नहीं कर रहा रजिस्ट्री
पीडि़त दंपत्ति ने थाने में लगाई न्याय की गुहार, मामले की जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में प्लॉट की पूरी कीमत लेने के बाद भी पीडि़त दंपत्ति को लाखों रुपए का चूना लगाकर प्लॉट की रजिस्ट्री ना करने का एक मामला न्यू राम नगर में सामने आया है। पीडि़तों ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार मीना जाटव उम्र 53 साल ने पुलिस को बताया कि पति इन्द्र कुमार जाटव उम्र 65 साल ने मोहम्मद इस्माइल पिता दीन मोहम्मद मंसूरी से न्यू राम नगर , गणेश मंदिर के सामने एक ड्यूप्लेक्स खरीदा। इस हेतु पति ने मोहम्मद इसमाइल के साथ 01 फरवरी 2019 को अनुबंध किया था और दूसरा अनुबंध मजबूरी में 16जनवरी 2020 को किया था । मेरे पति ने मोहम्मद इसमाइल को 01फरवरी 2019 के अनुबंध के पहले ही ड्यूप्लेक्स की कीमत 35,50,000 दे दिए थे, लेकिन ड्यूप्लेक्स में कुछ कार्यों के अधूरे रहने के कारण ड्यूप्लेक्स का पजेशन नहीं लिया था । ये सारे अधूरे कार्योंे का विवरण 1 फरवरी 2019 के अनुबंधन पत्र में दशार्य गया था । इतने रुपये देने के बाद भी मोहम्मद इसमाइल कोई ना कोई बहाना बना कर बचे हुऐ अधूरे कार्यों को पूरा नहीं करवाया गया और ड्यूप्लेक्स विक्रय करने के लिए दूसरी पार्टी तलाश रहा था ।
बना रहा बहाने
पीडि़ता ने बताया कि इसके बाद मोहम्मद इसमाइल से बात की तो वह अनुबंध पत्र का समय खत्म होने का बहाना बनाने लगा। जबकि अधूरे कार्यों और ड्यूप्लेक्स के आवश्यक दस्तावेजों को नहीं बनवाकर देने के कारण समय खत्म हुआ था, जो महिम्मद इसमाइल ने अभी तक बनवाकर नहीं दिये हैं और मोहम्मद इसमाइल उल्टा कहने लगा कि अब भी यदि आप ड्यूप्लेक्स खरीदने चाहते हैं तो मुझे 12,00,000 अंकन बारह लाख रुपये और दो तभी मैं आपको ड्यूप्लेक्स की चाबी और पजेशन दूंगा अन्यथा आपके रुपयों में से 25 प्रतिशत रुपये काट कर बाकी के रुपये वापस कर दूँगा और वो भी तब दूंगा जब मेरा ड्यूप्लेक्स बिक जाएगा। इस तरह की कोई भी शर्त किसी भी एग्रीमेंट में नहीं दर्शाई गई हैं, फि र भी मोहम्मद इसमाइल मेरे पति से दबंगई दिखाकर रुपए हड़पने की कोशिश कर रहा था ।
जेवर गिरवी रख, बैंक से लिया लोन
पीडि़ता ने बताया कि उनके पति की तबियत ठीक नहीं रहती है। जिसका वह फायदा उठा रहा है। मेरे पति ने परेशान होकर मेरे जेवर बेच और एस बी आई बैंक अधारताल ब्रांच जबलपुर से लोन लेकर मोहम्मद इसमाइल को रुपये 9,50,000 रुपये और बचे हुए रुपयों के एस बी आई बैंक से दो चेक कुल 2,50,000 रुपयों दिये । तब मोहम्मद इसमाइल ने मेरे पति को ड्यूप्लेक्स की चाबी और पजेशन तो दे दिया है, लेकिन अधेर कार्य नहीं करवाए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।