जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में पति को दांत से काट-काटकर किया जख्मी : घरेलु विवाद पर कोहराम
काउंटर मामला दर्ज, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत घरेलु विवाद पर पन्नी मोहल्ला में पति और पत्नी ने जमकर कोहराम मचाया। रोज रोज की प्रताडऩा से तंग आकर जहां पत्नि ने दांतों से काट काटकर पती को जख्मी कर दिया तो वहीं पति ने डंडे से वार कर दिया। पुलिस ने दोनों ही कि शिकायतों पर काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रितु राजपूत ने बताया कि वह पन्नी मोहल्ला का निवासी है। देर रात घरेलु बातों पर झगड़ा करते हुए पत्नी ने उसे दातों से काट लिया। जिससे वह जख्मी हो गया। तो वहीं 35 वर्षीय पीडि़ता ने शिकायती आवदेन थाने में सौंपते हुए कहा कि रोज के झगड़े से वह तंग आ चुकी थी, पति आए दिन मारपीट करता है। जिसने डंडे से वार पर वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनेां ही शिकायतों पर रपट दर्जकर पूरा मामला जांच में लिया है।