अधारताल में दो बच्चों की मां और प्रेमिका के साथ ज्यादती : शादी का झांसा देकर वर्षों किया दैहिक शोषण, एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, दूसरा फरार

जबलपुर, यशभारत। अधारताल में दो बच्चों की मां और युवती के साथ ज्यादती के सनसनीखेज मामले सामने आए है। आरोपियों ने पहले तो प्रेम का झांसा देकर वर्षों तक दैहिक शोषण किया और फिर शादी से मुकरते हुए फरार हो गए। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर, एक आरोपी को दबोच लिया है। वहीं दूसरे की सरगर्मी से तलाश जारी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्रा नगर निवासी 30 वर्षीय युवती ने शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि विकास उर्फ विक्की कोल ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शोषण करता रहा। जब भी वह विवाह करने का दबाव डालती, विकास अपने परिजनों को मनाने का ढोंग करता। इस बीच आरोपी लगातार पीडि़ता का दैहिक शोषण करता रहा। जिससे तंग आकर थाने पहुंची युवती ने आरोपी की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
– पति से हो चुका है तलाक, प्रेमी ने दिया धोखा
पुलिस ने बताया कि संजय नगर निवासी 32 वर्षीय महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि उसका पति से तलाक हो चुका है। उसके दो बच्चे है। पड़ोस में ही रहने वाला रामानुज उर्फ अन्नू श्रीवास्तव शादी का झांसा देकर ज्यादती करता रहा। जब उसने शादी करने की बात कही तो साफ मुकर गया। अब वह कहां जाए। पीडि़ता की शिकातय पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।