जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में डिन्डौरी के युवक को बाइकर्स ने मारी टक्कर : 10 फिट तक घिसटा, टूट गए पैर, जबड़े में गंभीर चोट

जबलपुर, यशभारत। अधारताल तिराहे से पैदल जा रहे डिन्डौरी के एक युवक को अज्ञात बाइकर्स ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में युवक के पैर और जबड़े में गंभीर चोट है। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, घटना के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर,जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हेमराज सिंग गौड़ 28 साल निवासी कारीगाड़ा शहपुरा, जिला डिन्डौरी किसी काम से आधारताल गया था और वहां से लौट रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में युवक दस फिट दूर तक घिसटा और फिर बेहोश हो गया। जिसे तत्काल 108 से अस्पताल मेंभर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर है। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।