अजब-गजब : गाड़ी चलाने मांगी और फिर बेंचकर हो गया फरार, पति के दोस्त ने दिया धोखा, एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के पुष्पनगर कछपुरा में पति के दोस्त ने महिला से चलाने के लिए एक्टिवा वाहन मांगा और फिर चंपत हो गया। महिला ने जब आरोपी से गाड़ी वापस करने की बात की तो उसने दो टूक कह दिया कि गाड़ी तो बेंच दी, अब दूसरी ले लो। जिसके बाद हैरान और परेशान महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सकुन बाई निवासी पुष्पनगर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी एक्टिवां एमपी 20 एसजी 2032 को उसके पति के दोस्त ने चलाने के लिए मांगी तो उसने दे दी। लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद दूसरा दिन भी बीत गया, लेकिन आरोपी गाड़ी वापस लेकर नहीं आया। जब उसने पूछा तो बताया गया कि गाड़ी बिक गयी है। जिसके बाद महिला ने अपनी गाड़ी मांगी लेकिन आरोपी चंपत हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।