अचानक बदला प्लेटफार्म यात्रियों में मची भगदड़* *दो नंबर की हो रही थी उद्घोषणा एक नंबर पर पहुंची श्रीधाम एक्सप्रेस*
*जबलपुर यश भारत*
जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली गाड़ी संख्या 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस के मदन महल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने की उद्घोषणा हो रही थी किंतु उक्त गाड़ी प्लेटफार्म नंबर एक पर फ्लैश हुई जिससे यात्रियों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई कुछ यात्री रेल पटरियां पार करते हुए एक नंबर पर पहुंचे/
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीधाम एक्सप्रेस जबलपुर से छूटने के बाद मदन महल स्टेशन पहुंची थी उक्त गाड़ी की उद्घोषणा प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने की हो रही थी जिससे नरसिंहपुर इटारसी के रास्ते भोपाल दिल्ली जाने वाले यात्री प्लेटफार्म नंबर 2 पर डिस्प्ले के आधार पर खड़े हुए थे इसी दौरान गाड़ी प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर फ्लैश अचानक प्लेटफार्म बदलने के कारण यात्रियों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई इस भगदड़ में कुछ यात्रियों को चोट भी आई सूत्रों के आधार पर आक्रोशित यात्रियों द्वारा स्टेशन पर इस मामले को लेकर शिकायत की जा रही थी किंतु संबंधित कर्मियों द्वारा उनको शिकायत पत्रिका नहीं दी गई जिससे यात्रियों में और आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई गाड़ी के अचानक प्लेटफार्म चेंज होने के कारण सीनियर सिटीजन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा सूत्रों की माने तो इस गाड़ी में गंतव्य की यात्रा करने वाले कुछ यात्री रवाना नहीं हो सके जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त था इस मामले में मदन महल स्टेशन के जवाबदेह अधिकारियों से जब जानकारी लेने के लिए फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो किसी प्रकार का फोन रिसीव नहीं किया गया जानकारी के अनुसार गाड़ी का प्लेटफार्म चेंज होने की जानकारी 1 घंटे पहले यात्रियों को मिलना चाहिए किंतु मदन महल स्टेशन में ऐसा नहीं हुआ और गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 2 की जगह एक पर आकर फ्लैश हुई यात्रियों ने रेलवे कि लापरवाही को लेकर आक्रोश व्यक्त किया/