WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अग्नि हादसा: मौत के गुनहगार नागपुर पहुंचे पुलिस की 4 टीमें जुटी तालाश में

जबलपुर, यशभारत। विजय नगर न्यू लाइफ मल्टी स्पेशएलिटी हास्पिटल अग्नि हादसे में पुलिस ने अस्पताल के चार मालिक सहित सहायक मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सहायक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन की तालाश जारी है।
विजय नगर पुलिस ने बताया कि न्यू लाइफ मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल के संचालक-पार्टनर डॉ. निशिथ गुप्ता, डॉ सुरेशपटेल, संतोष सोनी, संजय पटेल एवं मैनेजर राम सोनी पर धारा 304, 308, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अस्पताल में आग लगने के बादफरार हुए मैनेजर राम सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अस्पताल के सभी चारों फरार पार्टनर की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही तीनों आरोपी जबलपुर से नागपुर पहुंचे हैं। हालांकि जबलपुर और उसके आसपास के जिलों में तालाश कर रही है। इसके लिए 4 टीमें बनाई गई है।

न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का लाइसेंस रदद
न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में हुई दर्दनाक घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करन में जुट गया है। मंगलवार को विभाग ने हास्पिटल का लाइसेंस रद कर दिया। जबलपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शिवनगर दमोहनाका में हॉस्पिटल का लाइसेंस सभी नियमों की जांच करने के निर्देश दिए है। वहीं, दूसरी ओर शहर के अन्य हास्पिटलों की जांच के लिए टीम भी बना दी गई है। 43 डाक्टरों की टीम शहर के हास्पिटल का दो दिन के भीतर आडिट कर नियमों की जांच करेंगे।

132 से ज्यादा हास्पिटल की होगी जांच
जांच के दौरान टीम हास्पिटल के दस्तावेजों की जांच करने से लेकर भवन निमाज़्ण, नगर निगम द्वारा दी जाने वाली फायर एनओसी, मप्र प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी जांच की जाएगी। हर डाक्टर को दो से तीन अस्पतालों की जांच के निदेज़्श दिए हैं। कोरोना काल के बाद शहर में निजी हास्पिटलों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है। वतज़्मान में शहर में लगभग 132 से ज्यादा निजी हास्पिटल हैं, जिसकी जांच ये टीम करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu