WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अगले 5 साल में होगी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं जबलपुर उपलब्ध संवाद से ही बढ़ेगा समाज का विश्वास

जबलपुर, यशभारत। चिकित्सा के क्षेत्र और समाज के बीच उत्पन्न अविश्वास को कम करने के उद्देश्य से बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हास्पिटल द्वारा एक संवाद परिचर्चा का आयोजन किया गया । इसमें संस्कारधानी मंे सेवा से जुड़े एक ग्रुप के साथ चिकित्सा के क्षेत्र को और उपयोगी बनाने के लिए पराचर परिचर्चा की गयी । इसके आम जनता को इमरजेंसी में कैसे सहायता मिल सकती है इसके बहुमूल्य सुझाव भी उपस्थित भवो ने दिये । इस अवसर पर समाज सेवी व इंडियन रेड क्रास विकास हुआ सोसायटी के उपाध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया ने कहा कि विगत 9 वर्षों में जबलपुर के हर क्षेत्र में बहुत चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर हो , सड़क हो , एयरपोर्ट हो या चिकित्सा का क्षेत्र हो , लेकिन चिकित्सा के क्षेत्र में समाज का विश्वास इतनी गति से नहीं बढ़ पाया जिनती कि अपेक्षा थी और ये समाज के साथ परस्पर संवाद के माध्यम से ही बढ़ पायेगा ।

0becbcab 8362 43cd a3f4 42b76b7d4f19

आज सरमार भी हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योनायें जैसे आयुष्मान योजना व अन्य बीमा योजनायें भी लायी गई हैं लेकिन हर नागरकि को अपने स्वास्थ्य की चिंता भी स्वयं करना होगी । हम जब मकान बनवाते हैं या कार खरीदते हैं या घर की कोई सामग्री खरीदते हैं तो उसकी योजना पहले से बनाते हैं और उसके लिये राशि एकत्र करते हैं इसलिए ये खर्च हमें बोझ महसूस नहीं होते हैं किंतु अचानक कोई बीमारी पता लग जाये और उसका इलाज कराना पड़ता है । जिसके लिए हम तैयार नहीं होते हैं तो वह हमारे ऊपर बोझ लगने लगती है ।

325c84bf b12b 4d3a a0b8 1f73b891712f

कई बीमारी ऐसी हैं जिनसे हम वार्षिक हेल्थ चेकअप के माध्यम से बच सकते हैं साथ ही अपने स्वयं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये अच्छा मेडिक्लेम करा कर सुरक्षित रहा जा सकता है । इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी सौरभ बड़ेरिया जी ने चर्चा कर किया । इस बवसर पर आमंत्रित गणमान्य नागरिकों ने हाॅस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा भी लिया और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं । संवाद कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बड़ेरिया , डायरेक्टर ( सी.एस.आर. ) डाॅ . सुनील मिश्रा , यतिन्द्र महिधर , रितेन्द्र सिंह तोमर सेवा ग्रुप के संजू गुप्ता , संदीप सरीन , रजनीश चंट्रोल , सुनील साहू , हितेश मंगलानी , हैप्पी असरानी , सुखदेव यादव , दीपू तेजवानी , ब्रिजेश उपाध्याय , अशोक छुगानी , रंजीत जागेश्वर श्री मनोज पटेल आदि उपस्थित थे ।

5287d225 e4a8 49fe b085 3bcf600682c1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button