अंधी हत्या का खुलासा : शराब पिलाने के बहाने जंगल ले गए और पीट पीट कर उतार दिया मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार

मण्डला lथाना मवई पुलिस को ग्राम मैनपुर, चुरकी मटटा के जंगल के किनारें रोड के पास में अज्ञात व्यक्ति के शव होने की सुचना मिली। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कार्यवाही करते हुए थाना मवई में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान के प्रयास किये गये जिसकी पहचान शरद यादव पिता जगदीश यादव उम्र 34 वर्ष निवासी झारापानी थाना ढीमर खेडा जिला कटनी के रुप में हुई। विवेचना के दौरान पता लगा की पिछले 4-0l5 साल पहले रेत खदान मैनपुरी मे ठेकेदार के यहां खाना बनाने का काम करने आया था।
मृतक शरद यादव पुनः मैनपुरी आया एवं मैनपुरी में महेश धुर्वे के घर किराये से कमरा लेने गया था। विवेचना के दौरान प्राप्त जानकारी एवं तथ्यों के आधार पर आरोपी महेश धुर्वे पिता सोनूलाल धुर्वे उम्र 45 वर्ष एवं राजकुमार धुर्वे पिता छत्तरसिंह धुर्वे उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी ग्राम मैनपुरी थाना मवई से पुछताछ की गई। जिन्होने हत्या करना स्वीकार किया। शरद यादव के द्वारा पिछले डेढ़ वर्ष से गांव के अन्य मोबाईल नम्बरों पर कॉल कर महेश धुर्वे के घर पर बात कराने का दबाव देता था जिसकी जानकारी महेश धुर्वे को थी यह बात उसको अच्छी नही लगी। महेश धुर्वे एवं राजकुमार धुर्वे साथ मिलकर शराब पिलाने के बहाने चुरकी मट्टा के जंगल ले जाकर शरद यादव को लाठी डंडा से हमला कर हत्या कर दी। आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त लकड़ी एवं जला हुआ मोबाईल जप्त कर आरोपियों को गिरफतार किया गया।







