जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक दीनदयाल महाराज ब्रह्मलीन

यश भारत। विश्व विख्यात कथावाचक भागवत भूषण दीनदयाल महाराज का बुधवार को हरिद्वार में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया है।वे विश्व विख्यात कथावाचक थे जिनके पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी लाखों की संख्या में भक्त हैं। दीन दयाल महाराज का जबलपुर से गहरा नाता रहा है और उनकी जन्मभूमि भी पनागर के पास स्थित है। इस कारण उनका शहर से गहरा लगाव था । आश्रम के लोगों की माने तो हरिद्वार स्थित श्री ललिता आश्रम में महाराज की भागवत कथा चल रही थी जो मंगलबार को समाप्त हुई थी। जिसके बाद महाराज द्वारा अपने शिष्यों से प्रस्थान की बात भी कही गई थी और बुधवार को उनका देवलोक गमन हो गया।