देश

अंततः आ गया वो दिन : घंटाघर सड़क पर शुरू हुआ डामरीकरण, बनने लगी 12 मीटर चौड़ी सड़क

कटनी। घंटाघर से चांडक चौक सड़क के डामरीकरण का कार्य आज से शुरू हो गया। लंबे समय से क्षेत्र के लोगों को इस बात का इंतजार था कि चौड़ीकरण के साथ व्यवस्थित सड़क की सौगात मिले। नगर निगम तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अब डामरीकरण की ओर बढ़ चुका है। अब कोई अड़चन नहीं आई तो संभवतः डेढ़ से दो माह में चौड़ीकरण के साथ पूरी सड़क बन जाएगी।

इस सिलसिले में मेयर प्रीति सूरी ने बताया कि जहां 12 मीटर तक चौड़ीकरण हो गया है और लोगों ने अपने निर्माण हटा लिए हैं वहां डामरीकरण का काम शुरू कर दिया गया, ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। फिलहाल दौलती देवी धर्मशाला के पास से 12 मीटर सड़क निर्माण चल रहा है। चांडक चौक की ओर भी जल्द डामरीकरण पहुंच जाएगा। गौरतलब है कि इस मामले में नगर निगम परिषद की बैठक में यह सहमति बनी थी कि चौड़ीकरण के साथ मजबूत सड़क बने। यह मामला सदन से लेकर विधानसभा तक पहुंचा। पर देर सबेर ही सही, लोगों को अब अच्छी और चौड़ी सड़क की सौगात मिलने जा रही है। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र के लोगों द्वारा आंदोलन और सड़क जाम जैसे प्रदर्शन भी किए गए। विधायक संदीप जायसवाल भी चौड़ीकरण के साथ सड़क निर्माण के पक्षधर थे, किंतु उन्होंने विधानसभा में तात्कालिक राहत के लिए मार्ग में डामरीकरण की एक लेयर बिछाने की बात कही थी। उधर महापौर और एमआईसी इस पक्ष में थी कि चौड़ीकरण के साथ 12 मीटर की सड़क लोगों को मिले। महापौर प्रीति सूरी ने सड़क निर्माण का निरीक्षण भी किया। इस दौरान एमआईसी सदस्य और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। IMG 20250301 WA1016 IMG 20250301 WA1010 IMG 20250301 WA1014Screenshot 20250301 182734 WhatsApp2 Screenshot 20250301 182728 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel