सागर-दमोह रोड पर कार- ट्रक की भीषण टक्कर : एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 1 घायल
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ सनोधा के पास सागर- दमोह रोड पर ट्रक- कार की आमने-सामने से हुई भीषड़ भिडंत में पांच लोगों की मौत हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल है। सभी मृतक परसोरिया के जैन परिवार से हैं।
संभागीय मुख्यालय सागर से लगे हुए ग्राम सानोधा के पास सागर -दमोह रोड पर यह भीषण हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार जैन परिवार सागर से परसोरियां जा रहा था। इस हादसे में परसोरिया निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु हो गई है। कार और मिनी ट्रक में हुई भिडंत का यह हादसा इतना भयानक था कि कार और ट्रक को अलग करने के लिए जेसीबी की मदद ली गई तब शव बाहर निकाले जा सके। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार संदेश जैन, प्रभा जैन, निधि जैन, नैंसी जैन, उत्कर्ष जैन की हादसे में मृत्यु हो गई है।
यश भारत को मिली जानकारी के अनुसार हादसा सागर जिले के सानोधा थाना क्षेत्र में जटाशंकर की घाटी पर शुक्रवार शाम को हुआ है। बताया जा रहा है कि सागर जिले के परसोरिया गांव के निवासी जैन परिवार के सदस्य सागर से परसोरिया अपनी आई-20 कार से वापस जा रहे थे। इस दौरान कार में एक पुरुष, तीन महिलाएं तथा एक बच्चा सवार थे। जब इनकी कार दमोह रोड पर जटाशंकर की घाटी पर पहुंची इसी दौरान सामने से आ रहे आयशर ट्रक से कार की सीधी भिड़ंत हो गई। वाहनों की यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन टकराकर सड़क से नीचे उतर गए तथा कार ट्रक के अगले हिस्से में घुस कर बुरी तरह फंस गई थी। ट्रक का अगला हिस्सा कार के ऊपर चढ़ गया था, जिसे जेसीबी की मदद से अलग कर कार में फंसे लोगों को निकाला गया।पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।