सागर गए मकान मालिक के सूने घर में 70 हजार की चोरी : जमीन के कीमती दस्तावेज सहित जेवरात ले उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत। रांझी के बापू नगर में शादी में शामिल होने गए परिजनों के सूने मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर शातिर चोर जमीन के कागजाद सहित सोने चांदी के जेवरात और नगदी समेत 70 हजार की चोरी कर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को दबोचने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार आकाश बागरी निवासी बापूनगर ने पुलिस को बताया कि जब वह तथा उसकी मां सीमा बागरी बुआ के बेटे की
शादी में शामिल होने सागर गये थे । जब घर आये तो गेट का कुंदा ताला सहित टूटा था घर के अंदर बिस्तर पेटी में रखे जमीन के कागज एवं घर का पट्टा काले बैग में नहीं थे तथा अंदर के कमरे की आलमारी का दरवाजा एंव लॉकर टूटा था । लॉकर में रखा सोने का मंगलसूत्र, चांदी का 1 करधन, संतान सातें की 4 चूड़ी, बच्चों की तीन जोड़ी पायल एवं नगद 5 हजार रूपये तथा पूजा वाले पैसे की पोटली गायब थे। पीडि़त ने बताया कि चोर कुंदा एवं ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर नगदी सहित सोने चांदी जेवर कीमती 70 हजार रूपये के एवं मकान के दस्तावेज चोरी कर ले गया है।