सट्टा गैंग को पुलिस ने दबोचा : 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, करीब 15 हजार जब्त

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली पुलिस ने अलग अलग तीन स्थानों पर दबिश देकर 10 सटोरियों को दबोच लिया है। जिनके पास से करीब पंद्रह हजार रुपये और 11 सट्टा पट्टी जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गल्ला मंडी निवाडग़ंज पंचकोशी मंदिर के पास एवं निवाडग़ंज गल्ला मंडी कमानिया के पास दोनों जगहों पर सट्टा पट्टी लिखी जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर अमित सोनी 35 वर्ष निवासी झदुआ कुआ के पास कोतवाली, नरेश पारधी उम्र 37 वर्ष निवासी अरिहंत दुकान के पीछे मेडिकल गढ़ा, नीलेश कोरी 30 वर्ष निवासी झंडा चौक को दबोचकर 1 सट्टा बुक एवं नगद 1 हजार 770 रूपये जप्त किये गये ।
इसी प्रकार निवाडग़ंज गल्ला मंडी व कबूतर खाना में दबिश देकर तीनों ही प्रकरणों में कुल 14350 रूपये नगद जब्त करते हुये कार्यवाही की गयी।