शादी समारोह में युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला: प्लेट उठाने की बात को लेकर हुआ था विवाद

सिवनी lजिले के धूमा थाना अंतर्गत रक शादी समारोह में बीते दिवस 2 नाबालिगों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर बाल सम्प्रेषण ग्रह भेज दिया है। इस मामले को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया की प्रार्थी करन अहिरवार निवासी धूमा ने रिपोर्ट लेख कराया था की 10 मई को मेरे मोहल्ले के गोविन्द अहिरवार की शादी कमला गार्डन से हो रही थी। लड़की पक्ष के लोग भी कमला गार्डन में शादी में साथ में शामिल थे। रात्रि करीबन 11 बजे विशाल अहिरवार के बाराती 2 अपचारी बालक जिनको मै जानता पहचानता हूँ।
उनसे प्लेट उठाने की बात को लेकर वाद विवाद होने लगा। विवाद देखकर पास में खडा मेरा भाई आकाश उर्फ अर्जुन अहिरवार आया और कहने लगा आपस में क्यो विवाद कर रहे हो तो दोनों ने मेरे भाई आकाश उर्फ अर्जुन के साथ झूमाझटकी करने लगे। उनमें से एक युवक के पास रखा लोहे का चाकू आकाश उर्फ अर्जुन के पेट में दाहिने तरफ मार दिया।और दोनों वहां से भागने लगे।जिनमे से एक को पकड़ा लिया गया था। आकाश उर्फ अर्जुन को तत्काल ईलाज के लिये जबलपुर अस्पताल प्रायवेट वाहन से लेकर गये।
जहां दूसरे दिन उसकी मौत हो गई। चाकू मारने वालो पर 163/24 धारा 294,323,307,34,302 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।एक और युवक को हिरासत में लिया गया। दोनो अपचारी बालको को किशोर न्यायालय मे पेश करने उपरांत बाल संरक्षण गृह में भेजा गया।इस कार्यवाही में धूमा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश उइके,,एसएसपी सौरभ शर्मा,एसएसपी जयराम ठाकुर,आरक्षक सुरेंद्र उइके,रवि यादव,नेकसिह उइके, सतीश ठाकुर,अरुण पटेल एवं राजेश साहू शामिल रहे।