मध्य प्रदेशराज्य
लचर स्वास्थ्य व्यवस्था : मरीज को नहीं मिली ऐम्बुलेंस की सुविधा – मालवाहक पर लादकर परिजनों ने कराया इलाज
वीडियो हुआ वायरल

दमोहl जिले के पथरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं की पोल उस समय खुल गई जब मरीज को घंटों इंतजार के बाद एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली जिसके बाद उसे माल वाहक पर ले जाया गया l वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया का यह वीडियो बताया जा रहा है जिसमें मरीज को जब एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हुई तो परिजनों ने हताश और निराश होकर मजबूरन माल वाहक में ले गए lयह घटना जिला स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ताहाली और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को उजागर करती है।
बताया जा रहा है कि मरीज अस्पताल परिसर में घंटों बैठा रहा, लेकिन न तो ऐम्बुलेंस समय पर पहुंची और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी सहायता के लिए आगे आया। परिजन मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमोह में ऐम्बुलेंस सेवा और स्वास्थ्य योजनाएं सिर्फ कागजों में चल रही हैं। ज़मीनी स्तर पर ना तो समय पर वाहन उपलब्ध होते हैं, ना ही कोई जवाबदेही तय की जाती है।
जनता में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे स्वास्थ्य विभाग से तत्काल सुधार की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी इस वायरल वीडियो पर चुप्पी साधे हुए हैं।
सरकार की ओर से ‘108’ और ‘102’ जैसी आपातकालीन सेवाओं का प्रचार किया जाता है, लेकिन जब जनता को इसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है, तो ये सेवाएं नदारद रहती हैं।