रेप के आरोपी थाना प्रभारी संदीप अयाची पाटन से गिरफ्तार कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा गया जेल … वीडियो देखे

जबलपुर यश भारत। महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म कर फरार चल रहें थाना प्रभारी संदीप अयाची (Sandeep Ayachi) को आज महिला थाना पुलिस ने पाटन बायपास से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी संदीप अयचि पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था। तकरीबन 4 दिन पहले उन्हें जिला कोर्ट मे पेश होना था पर वह नहीं आए थे, जिसके बाद से लगातार जबलपुर पुलिस थाना प्रभारी संदीप अयाची को तलाश कर रही थी। महिला थाना पुलिस ने आज उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से थाना प्रभारी संदीप को जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी संदीप अयाची पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस विभाग में पदस्थ एक महिला आरक्षक को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। महिला आरक्षक ने कटनी एसपी से पहले तो इस पूरे मामले में शिकायत की फिर बाद में अपने बयान से मुकर गई थी, महिला आरक्षक ने संदीप अयाची को अपना पिततुल्य बताया था, तभी से वह सुर्खियों में आ गई थी।